हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्म के लोग अपने घर मे सिमरन-प्रार्थना-नमाज अदा करे-रिंकू भाई साहेब
Author -
hindmata mirror
April 16, 2020
0
सुरेश चौहान/ प्रकाश सोनवडे
उल्हासनगर- उल्हासनगर के अमृतवेला ट्रस्ट के रिंकू भाई साहेब ने कोरोना वायरस को पराजित करने के लिए समस्त देशवासियों, राज्यवासियों और शहर वासी हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्म के लोगो से अपील की है कि 16 अप्रैल 2020 गुरुवार के दिन शाम 4.45 बजे से 5 बजे तक अपने अपने घरों में रहते हुये, सोशल डिस्टन्स का पालान करते हुये अपने घरों में सिमरन-प्रार्थना-नमाज और प्रेयर करे.
रिंकू भाई साहेब ने कहा कि हमारे देशवासीयो की शक्ति और भक्ति से कोरोना नामक महामारी का भी अंत हो सकता है, इस सामुहिक प्रार्थना द्वारा कोरोना की रणभूमी में हम जरूर विजयी होंगे।