थाहरिया सिंग दरबार द्वारा लॉक डाउन में अब भोजन के साथ अब रोटी दिया जाएगा
दरबार द्वारा बनाई जा रही हररोज़ 10,000 रोटियां...
सुरेश चौहान
उल्हासनगर - उल्हासनगर के सुप्रसिध्द धनगुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थायरा सिंह साहेब दरबार जो शहर में हमेशा से हर मदत के लिए आगे रहता है लॉक डाउन के दरम्यान बेघर, दिहाड़ी मजदूर व गरीब जनता को खाना पहुंचाने का कार्य दरबार द्वारा निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है, लाॅकडाऊन के पहले दिन 4 हजार पार्सल से शुरू हुई सेवा आज तकरीबन 10 से 12 हज़ार लोगों तक पहुंच रही है, यह सेवा 24 घंटे निरंतर जारी है, अब तक डेढ़ लाख लोगों को थायरा सिंह दरबार ने भोजन के पैकेट देकर मदत पहुचायी है।पिछले दिनों कई दिनों से राजु जग्यासी ग्रुप द्वारा 3000 रोटियां बनाकर दरबार में दी जा रही थी। कोरोना की दुर्ष्टि से यह सुरक्षित नहीं होने पर नारायण कालानी के सहयोग से दरबार में रोटी बनाने की मशीनगाई गयी है जिसमे 1 घण्टे में 800 से 1000 रोटिया बनाने की क्षमता है, अब जिससे रोज़ 10,000 गरीबो को अब खाने में चावल भाजी के साथ पौष्टिक रोटी भी मिलेगी,
इस दरबार से पुलिस विभाग के साथ साथ मनपा प्रशासन, सरकारी अधिकारी, नेता, नगरसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता व एनजीओ भी पार्सल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं