अंबरनाथ (हिंदमाता मिरर)- प्रायः सांपों को पकड़ने का काम सपेरों द्वारा किया जाता है। वे सांपों को पकड़ने के बाद उनके दांतों को साथ विष को भी निकाल लेते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। लेकिन अंबरनाथ में कुछ युवा सर्पमित्रों ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर साँपों को पकड़ने के काम को एक नए ढंग से अंजाम दिया है। अंबरनाथ के युवा सर्पमित्र अभिलाष डावरे,भारत डावरे व सचिन बोयवार ने अपनी एक टीम गठित कर क्षेत्र में सांप पकड़ने का काम शुरू किया और विगत कई वर्षों में उन्होंने सैकड़ों सांपों को लोगों के घरों से पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम निस्वार्थ भाव से किया है।
इसी कड़ी में १९ अप्रैल की मध्यरात्रि अंबरनाथ MIDC स्थित आनंदनगर की एक बस्ती में 3.5 फुट लंबा सांप निकल आया था। जिस घर में सांप निकला वहां 2 छोटे बच्चे और एक 9 महीने का बच्चा भी था। सर्पमित्र अभिलाष डावरे,भारत डावरे व सचिन बोयवार ने उस सांप को बड़ी सावधानी से पकड़ लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।