मानखुर्द पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सख्त।

hindmata mirror
0
राहुल तिवारी।

मुंबई- मुंबई महानगरपालिका एम पूर्व विभाग के अधीन मानखुर्द गोवंडी छेत्र में कोविड -१९ मरीजो की संख्या बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। वही कोरोना माहमारी के युद्ध में डॉक्टर, पुलिस मनपा कर्मचारी ये सब गली मोहल्ले में जा जा कर जनता से आवाहन कर रहे हैं।आप बिना वजह घर से बाहर ना निकले फिर भी लोगो को यह नही समझ रहा है।कि हम अपनी सुरक्षा का ध्यान दे।मानखुर्द पुलिस सभी इलाको में पुलिस दवारा रूट मार्च कर लोगो को समझाया जा रहा है।जनता को समझा भी रही है।जो बिना आप को बता दे कि कोविड -१९ की संख्या २१५ का आकड़ा पार कर चूकी है।औऱ यही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए मानखुर्द पुलिस ने मानखुर्द मंडाला इंद्रानगर ,जनता नगर ,शिवनेरी नगर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।और मानखुर्द पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश चौगुले में जनता से आवाहन किया है।कि आप अगर बिना काम कर रोड पर दिखे तो आप के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हमारे संवाददाता को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश चौगुले ने बताया कि हम रोजाना एस आर पी के साथ हमारे मानखुर्द पुलिस के कर्मचारी लेकर मंडाला,शिवनेरी नगर,एकता नगर इंद्रानगर ऐसे सभी इलाको मे पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिए है।बिना वजह जो बाहर दिखा उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी औऱ हम सभी लोगो से आवाहन करते है।कि आप को कुछ जरूरी काम हो तभी बाहर निकले बिना काम के बाहर1 ना निकले और आप को कुछ मददत लगती है।तो आप मानखुर्द पुलिस से सम्पर्क करें।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured