KDMC क्षेत्र में कुल मरीजों की 129 हुई संख्या, रविवार को मिले नये 12 मरीज

hindmata mirror
0
सी वी निर्मल 
कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आते जा रहे हैं. रविवार को भी कोरोना के नए 12 मरीज सामने आने से अब तक कुल मरीजों की संख्या 129 तज पहुंच गई है, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है और 40 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है और बाकी 86 मरीजों का अभी भी कल्याण डोंबिवली के साथ ही मुंबई के विभिन्न अस्पतानों में इलाज किया जा रहा है.

कडोमपा क्षेत्र में रविवार को मिले कोरोना के मरीजों का क्षेत्र के अनुसार विवरण इस प्रकार है-

रविवार को सामने आए कुल मरीजों की संख्या-12

(1)-एक 50 वर्षीय महिला मरीज डोंबिवली पश्चिम निवासी, कोरोना पॉजिटिव मरीज की निकटवर्ती रहिवासी.
(2)-एक 12 वर्षीय युवती मरीज (मांडा‍ टिटवाळा) निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की निकटवर्ती रहिवासी.
(3)-एक 30 वर्षीय पुरुष मरीज (डोंबिवली पूर्व) निवासी मुंबई स्थित अस्पताल कर्मचारी.
(4)-एक 33 वर्षीय पुरुष मरीज (डोंबिवली पूर्व) निवासी मुंबई स्थित अस्पताल कर्मचारी.
(5)-एक 43 वर्षीय महिला मरिज (कल्याण पूर्व) निवासी मुंबई स्थित अस्पताल कर्मचारी.
(6)-एक 30 वर्षीय पुरुष मरीज (डोंबिवली प.) निवासी, कोरोना पॉजिटिव मरीज का निकटवर्ती रहिवासी.
(7)-एक 36 वर्षीय पुरुष मरीज ‍(कल्याण प.) निवासी, मुंबई में कार्यरत पुलिस कर्मचारी.
(8)-एक 39 वर्षीय पुरुष मरीज (डोंबिवली पूर्व) निवासी, मुंबई स्थित न्यूज चैनल का रिपोर्टर (पत्रकार)
(9)-एक 45 वर्षीय पुरुष मरीज (डोंबिवली प.) निवासी.
(10)- एक 16 वर्षीय युवती महिला मरीज डोंबिवली पश्चिम निवासी.
(11)-एक 39 वर्षीय मरीज (डोंबिवली पूर्व) निवासी, मुंबई में कार्यरत पुलिस कर्मचारी.
(12)-एक 52 वर्षीय मरीज (मांडा टिटवाळा) निवासी, मुंबई स्थित एक अस्पताल के कर्मचारी का समावेश है.

इस प्रकार कडोमपा क्षेत्र में अबतक कोरोना के 129 मरीज सामने आ चुके है जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है और 40 ठीक होकर घर पहुंच गए है बांकी 86 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured