महाराष्ट्र सरकार के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव
Author -
hindmata mirror
April 23, 2020
0
महाराष्ट्र सरकार के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले उनके स्टाफ़ के कुछ लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए थे। आव्हाड कुछ दिनों पहले मुंब्रा इलाक़े के एक पुलिस इंस्पेक्टर के संपर्क में आए थे और इन इंस्पेक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। पुलिस इंस्पेक्टर के संपर्क में आए मुंब्रा पुलिस स्टेशन के 35 पुलिसकर्मियों को होम क्वरेंटीन कर दिया गया था और इसके बाद आव्हाड ने भी ख़ुद को क्वरेंटीन कर लिया था। 54 साल के आव्हाड इन दिनों थाने के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले एनसीपी नेता आव्हाड का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था।