रोजना 5 हजार कामगारों पहुँचा रहे हैं खाना।
कामगारों का पलायन हुआ तो ठप्प हो जाएगा शहर का व्यापार, इसीलिए उन्हें रोकना हमारी जिम्मेदारी
उल्हासनगर (सुरेश चौहान ). कोरोना जैसी महामारी के कारण शुरू लॉक डाउन की वजह से उल्हासनगर शहर से सैकड़ो की संख्या में उत्तर प्रदेश व बिहार के रहने वाले मज़दूर पैदल ही पालयान करने को मजबूर हैं लॉक डाउन समाप्त होने पर भी शहर का उद्योग ठप्प पड़ सकता है,
मजदूरों का काम-धंधा छूट गया है ऐसे बेसहारा लोगों को खाने पीने की होने वाली समस्या व कामगारों के पलायन को रोकने के लिए टीओके अध्यक्ष ओमी कालानी ने अपनी टीम की मदद से कालानी महल में किचन शुरू किया है जहा रोजाना 3 हजार लोगो का खाना बनाकर म्हराल, कम्बा ,धोबीघाट ,खेमानी सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले हजारो कामगारों को पहुँचा सेवा कर रहे हैं ,इसके अतिरिक्त एक एक हजार भोजन के पैकेट थायरसिह दरबार व अमृतवेला दरबार लेकर भी जरूरत मंद लोगो तक पहुचाया जाता है।इस प्रकार रोजना 5 हजार कामगारों व जरुरातमंद इसका लाभ ले रहे हैं।