मिथिलेश गुप्ता
कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र अगले 3 दिनों तक पूरी तरह बंद रहने की फैलाई गई अफवाह पूरी तरह झूठी हैं. कडोमपा क्षेत्र में अतिआवश्यक अस्पताल, मेडिकल एवं जरूरी सामान की दुकानें पूर्व की तरह ही खुली रहेंगी. होम डिलीवरी (घर पहुंच सेवा) का निर्देश दिया गया है, ऐसी जानकारी कल्याण डोंबिवली मनपा के आयुक्त ने दी है. बता दें कि कल्याण डोंबिवली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मनपा प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश लगाने के लिए लॉक डाऊन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे साथ ही सब्जी, फल एवं अन्य जरूरी वस्तुओं के लेनदेन में प्लास्टिक थैली का स्तेमाल नही कर कपड़े की थैली का स्तेमाल करने का निर्देश दिया है साथ ही दुकानों के काउंटर से बिक्री नही कर होम डिलीवरी (घर पहुंच सेवा) करने का निर्देश भी दिया गया है ऐसा नहीं करने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी बीच किसी के द्वारा कल्याण डोंबिवली खेत्र में सोशल मीडिया पर यह मैसेज प्रसारित कर दिया गया कि अगले 3 दिन कल्याण डोंबिवली पूरी तरह बंद रहेगा इस मैसेज से नागरिकों में अफरातफरी मच गई ज़िसके बाद खुद कडोमपा आयुक्त को ही आगे आना पड़ा और मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा कि कल्याण डोंबिवली अगले 3 दिन पूरी तरह बंद रहने की अफवाह द्वारा फैलाई गई खबर झूंठी एवं बेबुनियाद है पूर्व की तरह ही तय समय सीमा के अनुसार अस्पताल, मेडिकल एवं अति आवश्यक बस्तुओं की दुकानें सुरु रहेंगी काउंटर सेल नही कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होम डिलीवरी (घर पहुंच सेव्रा) के माध्यम से दुकानदारों को विक्री करने के निर्देश दिए गए है.