राज्य के कैबिनेट मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव!

hindmata mirror
0


ठाणे. राज्य के कैबिनेट मंत्री के पिछले सप्ताह पॉजिटिव पाए जाने के बाद जहां मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं अब उनकी पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. विगत रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे ठाणे के घोड़बंदर स्थित होराइजन प्राइम कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया. ठाणे मनपा के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संदीप मालवी ने खबर की पुष्टि की है.
ज्ञात हो कि इससे पहले मंत्री को कोरोना संक्रमित पाया गया था. मंत्री पहले होम क्वारंटीन थे. तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था और स्थिति नियन्त्रण में न होते देख उन्हें मुंबई के मुलुंड स्थित निजी अस्पताल में स्थांतरित किया गया था. अभी भी वे अस्पताल में ही है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंत्री की हालत स्थिर हैं. पता हो कि मंत्री के संपर्क में रहे सुरक्षा कर्मियों सहित करीब 18 लोगो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

(नोट- हिंदमाता मिरर इस न्यूज़ की पुष्टि नहीं करता है )

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured