उल्हासनगर- टिक टिक टिक टिक कसम ये खाएं रे...टिक टिक टिक टिक प्लास्टिक टीक ना पाएं रे...का नारा देनेवाली उल्हासनगर की समाजसेविका हिराली फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सरिता खानचंदानी जी और उनके साथी पर्यावरण मित्रों द्वारा वेस्ट प्लास्टिक प्लेट्स, बॉटल्स का इस्तेमाल करते हुये लॉकडाउन कार्यकाल में पंछियों के दाने पानी भोजन की व्यवस्था की है, और उल्हासनगर के दर्जनों जगहों पर घरों, मैदानों, गार्डनों में करीबन 200 की तादाद में ये बर्ड फीडिंग व्यवस्था की है,
उल्हासनगर के एक कॉलेज में पिछले हफ्ते हुयी 30 कौवों की दर्दनाक मौतों ने सरिता जी का मन द्रवित हुआ, उन पंछियों के लिए अनाज पानी की व्यवस्था हुये उनके मन मे विचार आया कि अन्य सभी पंछियों के लिए भी ये व्यवस्था की जाए, एक पंथ दो काज करते हुये उन्होंने और उनके पर्यावरण मित्रों ने यूज़्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल भी किया और पंछियों के लिए बर्ड फीडिंग के लिए अनाज पानी की व्यवस्था भी की।