अंबरनाथ. यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली जाने वाले लगभग 1600 मराठी छात्र कोरोना के कारण शुरू लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में ही रहने पर मजबूर हैं. उन छात्रों को वापस महाराष्ट्र में लाने की कोशिश कल्याण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे पिछले कई दिनों से रेल मंत्रालय के माध्यम से कर रहे थे. आखिर रेलवे ने सांसद शिंदे की मांग को स्वीकार कर लिया है. सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी छात्रों को महाराष्ट्र वापस करने के लिए दिल्ली से भुसावल के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी व भुसावल से आगे के स्टेशनों के लिए भी व्यवस्था करने की बात डॉ. श्रीकांत शिंदे कही.
सांसद शिंदे ने दिल्ली में फंसे मराठी बच्चों की वापसी की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आपदा प्रबंधन सचिव अभय यावलकर, राज्य सरकार के सचिव नितिन करीर और महाराष्ट्र की संध्या एस सहाय को धन्यवाद दिया है. उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को उनकी मांग पर सकारात्मक विचार करने और इस विशेष ट्रेन को जारी करने का निर्णय लेने के लिए धन्यवाद दिया. इस बीच श्रीकांत शिंदे ने उन सभी बच्चों को आश्वस्त किया है कि सभी महाराष्ट्र लाया जाएगा जो अपनी वापसी की प्रतीक्षा कर रहे थे. यह विशेष ट्रेन शनिवार, 16 मई को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर चलेगी और 17 मई रविवार को भुसावल स्टेशन पहुंचेगी.