उल्हासनगर में 30 कौवों की मौत के बाद 15 कुत्तों की अचानक मौत से घबराहट...

hindmatamirror
0

उल्हासनगर कैम्प 3 के सीएचएम कॉलेज में आज से ठीक 1 महीने पहले 11 अप्रैल को अचानक 30 कौवों की मौत होने की ख़बर से शहर में सनसनी फैल गयी थी, कौवों की मौत क्यु हुयी इसकी जांच की जानकारी अभीतक सीएचएम कॉलेज प्रशासन द्वारा प्राप्त नहीं हुई, वहीं ठीक एक महीने बाद 14 मई को उल्हासनगर कैम्प 4 के शिवसमर्थ नगर, गणपती मन्दिर के पास, आशेला पाड़ा जो कुछ एरिया  KDMC कल्याण में है उसमें  15 कुत्तों की अचानक मौत से स्थानिकों में घबराहट फैल गयी है,
स्थानिकों द्वारा कडोंमपा प्रशासन को जानकारी देने के बाद मृतक कुत्तों को वहां से ले जाया गया, और आगे की जांच जारी है,
स्थानीय चश्मदीद बताते है कि, उक्त कुत्तों की मौतें एक ही जगह पर हुई है, बाकी अन्य जगहों पर नहीं, हो सकता है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये विषप्रयोग किया गया हों।
मामला चाहे कुछ भी हो इस वायरस के चलते कई जानवरों ने अपनी जान गंवाई है क्योंकि कई जानवरों को लॉक डाउन के चलते खाने को नहीं मिल रहा है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured