– अमिताभ गुप्ता के पदभार संभालने पर भड़के फडणवीस
मुंबई. यस बैंक सहित अन्य बैंक घोटालों को लेकर चर्चा में आए वाधवान बंधुओं को लॉकडाउन के दौरान महाबलेश्वर भेजने का मामला एक बार फिर गरम हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है.
फडणवीस ने कहा है कि वाधवान बंधुओं को पत्र लिखने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता को क्लीन चिट देने एवं उन्हें पद पर बहाल करने से यह साफ हो गया है कि वाधवान बंधुओं को गुप्ता ने नहीं किसी और ने महाबलेश्वर भेजा था. लॉकडाउन के दौरान वाधवान बंधुओं को यात्रा की अनुमति देने के मामले में जबरन छुट्टी पर भेजे गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने फिर अपना कार्यभार संभाल लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में हुई जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दी गयी है. सरकार ने कपिल और धीरज वाधवान को लॉकडाउन के दौरान पुणे के निकट खंडाला से सतारा जिले के महाबलेश्वर जाने की अनुमति देने के लिये पिछले महीने गृह विभाग के प्रधान सचिव (विशेष) गुप्ता को छुट्टी पर भेज दिया था. गुप्ता के खिलाफ जांच के लिए एक समिति गठित की गयी थी.