ठाणे- राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जेलों में भीड़ कम करने के लिए सात वर्ष से कम की सजा पाये दोषियों को पैरोल पर रिहा करने का निर्णय किया है। देशमुख ने यहां बृहस्पतिवार को जिला अधिकारियों के साथ एक बैठक की। ठाणे के कलेक्टर राजेश नार्वेकर, शहर पुलिस आयुक्त विवेक फनसाल्कर और अन्य बैठक में मौजूद थे। गृहमंत्री ने कहा कि ठाणे जेल से करीब 3500 कैदियों को रिहा किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम न केवल दोषियों को रिहा करेंगे बल्कि उनके घर तक की यात्रा का इंतजाम भी करेंगे।’’
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ठाणे केंद्रीय जेल के उन कैदियों के लिए परिवहन की व्यवस्था करेगी जो कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रिहा किए जाएंगे।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ठाणे केंद्रीय जेल के उन कैदियों के लिए परिवहन की व्यवस्था करेगी जो कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रिहा किए जाएंगे।