भिवंडी की शराब दुकानों पर उमड़ रही कल्याण और उल्हासनगर के मद्य प्रेमियों की भीड़

hindmatamirror
0

अरविंद जैसवार
भिवंडी. तालुका की शराब दुकानों पर उमड़ रही भीड़ से स्थानीय लोग परेशान हैं। भिवंडी के ग्रामीण इलाकों की शराब दुकानों पर ठाणे (Thane), कल्याण, उल्हासनगर और वसई (Vasai) आदि इलाकों के मद्य प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले लोग स्थानीय जनता को बिलकुल रास नहीं आ रहे हैं। इसलिए स्थानीय लोग शराब दुकानें बंद कराने पर आमादा हैं। शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग पुलिस (Police) और मनपा प्रशासन से भी की जा रही है।
भिवंडी शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी शराब की दुकानें हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के बीच शराब दुकानों पर भीड़ को लेकर चिंता जताई जा रही है। बुधवार को दापोडा ग्राम पंचायत के लोगों ने काल्हेर इलाके की शराब की दुकानें बंद करा दीं। क्योंकि काल्हेर में इसी दिन तीन लोग कोरोना (Corona+) पॉजिटिव पाए गए। गुरुवार को भी दापोडा सहित शेलार आदि के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भिवंडी तालुका की शराब की दुकानों को बंद करने की मांग पुलिस और एक्साइज विभाग सहित भिवंडी के तहसीलदार से की है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured