शिवसेना नगरसेवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

hindmata mirror
0
ठाणे. ठाणे मनपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कलवा-खारेगाव से शिवसेना नगरसेवक गणेश कांबले ने सोमवार को आत्महत्या करने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. कांबले को गंभीर घायलावस्था में ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं. अब तक उनकी स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है और कुछ भी बोल पाने में असमर्थ हैं. जिसके कारण पुलिस ने उनका बयान नहीं ले पाई. लेकिन बताया जा रहा है कि शायद पारिवारिक विवाद के चलते कांबले ने उक्त कदम उठाया होगा.
कलवा निवासी गणेश कांबले खारेगांव परिसर से शिवसेना के नगरसेवक हैं. उन्होंने सोमवार को घर में ही किटकनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बहरहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उपचार शुरू हैं. स्थिति गंभीर होने के कारण कांबले कुछ भी बोलने की स्थिति में नही हैं इसलिए पुलिस ने भी सोमवार की देर रात खबर लिखे जाने तक किसी के विरुद्ध न तो मामला दर्ज किया था और न ही आत्महत्या का प्रयास किये जाने के कारणों का ही पता चल पाया था. हलांकि बताया जा रहा है कि वे कुछ दिनों से घरेलू झगड़े से परेशान थे और सोमवार को यह विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर फिनायल पी लिया.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured