उल्हासनगर. घाटकोपर में रहने वाली एक एक गर्भवती महिला प्रसूति के लिए उल्हासनगर आयी थी. एक दिन बाद उसकी तबियत बिगड़ जाने के कारण घर वाले उसे इलाज के कल्याण ले गए, अन्य जांच के साथ ही कोरोना की जांच कराई गई जो पॉजिटिव आयी. गर्भवती महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मनपा प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए महिला के मायके के 10 सदस्यों को जो उससे जुड़े थे, सभी को स्वामी टेउराम धर्मशाला में क्वारंटाइन के लिए भेजा है व संभाजी चौक परिसर स्थित एरिया को सील करने का काम मनपा ने शुरू किया है.