उल्हासनगर- आज 18 मई से उल्हासनगर में प्री मानसून सफाई प्रक्रिया की शुरुआत हुई। बड़े नालों और छोटे गटरों की सफाई शुरू हुई। हर साल की तरह इस साल भी उल्हासनगर मनपा द्वारा बरसात पुर्व सफाई अभियान किया जाता है। पोकलेन, जेसीबी मशीन बड़े नालों को साफ करने के लिए उपयोग में आयेंगी जिससे मानसून में खुले नालों के अतिप्रवाह से नागरिकों को परेशानी नहीं होगी। स्वच्छ उल्हासनगर अभियान में सहयोग करके हमें सुरक्षित रखने वाले इन स्वच्छ्ता दूतों को हिंदमाता मिरर और एचएम न्यूज़ का सलाम ...
हमें सुरक्षित रखने वाले इन स्वच्छ्ता दूतों को हिंदमाता मिरर और एचएम न्यूज़ का सलाम ...
May 18, 20200 minute read
0
उल्हासनगर- आज 18 मई से उल्हासनगर में प्री मानसून सफाई प्रक्रिया की शुरुआत हुई। बड़े नालों और छोटे गटरों की सफाई शुरू हुई। हर साल की तरह इस साल भी उल्हासनगर मनपा द्वारा बरसात पुर्व सफाई अभियान किया जाता है। पोकलेन, जेसीबी मशीन बड़े नालों को साफ करने के लिए उपयोग में आयेंगी जिससे मानसून में खुले नालों के अतिप्रवाह से नागरिकों को परेशानी नहीं होगी। स्वच्छ उल्हासनगर अभियान में सहयोग करके हमें सुरक्षित रखने वाले इन स्वच्छ्ता दूतों को हिंदमाता मिरर और एचएम न्यूज़ का सलाम ...
Tags