उल्हासनगर. कोरोना के कारण शुरू लॉकडाउन के चलते उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर परिसर स्थित तकरीबन 90 फीसदी कंपनियां बंद हैं. बावजूद इसके मंगलवार 12 मई की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप से निकली वालधुनी नदी में लाल केमिकल युक्त पानी बहने से लोगों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. इस नदी को स्वच्छ बनाने के लिए वनशक्ति नामक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी है व देश की सर्वोच्च अदालत ने स्थानिक स्वराज्य संस्थाओँ को नदी के प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त व आवश्यक कदम उठाने के आदेश दे रखे है. उसके बाद उल्हासनगर मनपा द्वारा लाखों रुपए खर्च इसको साफ बनाने की कोशिश की जा रही है. वही वालधुनी बिरादरी नामक एनजीओ के प्रमुख शशिकांत दायमा ने बताया कि उन्होंने सुबह फोटो निकालकर इसकी सूचना मनपा व प्रदूषण नियंत्रण विभाग से की है. नाम न छापने की शर्त पर एक ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद अंबरनाथ व उल्हासनगर में कुछ जगह चोरी छुपे जींस के कपड़ों की धुलाई का चालू है और यह पानी केमिकल कंपनियों के साथ ही जींस वाश वालों का हो सकता है.