8 लीटर देशी शराब बरामद

hindmatamirror
0

 

8 लीटर देशी शराब बरामद

भिवंडी. भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में अवैध रूप से देसी शराब बिक्री होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारकर शराब बिक्री करने वाले युवक सहित 8 लीटर देसी शराब बरामद किया है. पुलिस की छापेमारी से देसी दारु विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है .

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पदमानगर क्षेत्र स्थित खाली पड़ी जमीन पर कामतघर निवासी अंबादास चंद्रय्या नुती द्वारा देशी शराब की अवैध बिक्री किये  जाने की जानकारी मुखबिर से पुलिस को मिली थी. जानकारी के उपरांत भिवंडी शहर पुलिस टीम ने छापेमारी कर प्लास्टिक की थैली में भरी हुई करीब 8 लीटर देशी शराब बरामद कर अंबादास को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र प्रॉव्हिजन कायदा कलम 65 (अ) (ई) तहत आपराधिक मामला दाखिल किया है. उक्त मामले की तहकीकात भिवंडी शहर पुलिस कर रही है. देशी शराब की अवैध तरीके से बिक्री करने वालों पर की जा रही पुलिस की छापेमारी से लोगों में हड़कंप मच गया है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured