जलगांव के दारूबंदी विभाग ने सतपुड़ा के बीड़गाव में कई महीने से चल रहे एक नकली और अवैध शराब के कारखाने का पर्दाफाश किया है। इस मामले में छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । दरअसल Lockdown की वजह से आरोपी बेरोजगार हो गया था। रोजगार के अन्य साधन उपलब्ध न होने के कारण उसने सतपुड़ा के बीड़गाँव के पास एक खेत में नकली शराब बनाने का कारखाना शुरू किया था। इस बात की सूचना जैसे ही दारुबन्दी विभाग को मिली उन्होंने तुरंत उस स्थान पर छापा मारा और वहां से 350 मि.मी.वैन, 30 हजार रुपये का बॉटलींग ऑटो मशीन, 5 हजार रुपये के देशी दारु टँगोपंच, 5 हजार कागज का लेबल, डेढ़ लाख रुपये कीमत की हुंडाई सेंट्रो कार समेत कुल 6 लाख 98 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।