- काफी दिनों से लीलावती अस्पताल में चल रहा था इलाज
मुंबई. बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह का शनिवार को सुबह निधन हो गया. सिंह पिछले काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा था. उनके निधन की खबर से मुलुंड और भांडुप क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सरदार तारा सिंह की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में की जाती थी. मुंबई मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे सिंह मुलुंड विधान सभा क्षेत्र का लगातार 4 बार प्रतिधिनित्व किये थे. अधिक उम्र की वजह से पिछले चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. हालांकि उन्होंने पार्टी उम्मीदवार को जिताने में पूरा सहयोग दिया था.
पूर्व विधायक सरदार सिंह पिछले काफी समय से लीलावती अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे.15 दिनों पहले उनके निधन की अफवाह फैली थी. कई मंत्रियों सहित तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया था. हालांकि उस समय पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ट्वीट कर उनको जीवित बताया था. शनिवार को सोमैया ने ही सबसे पहले ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी पूर्व विधायक सरदार सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है.