अरविन्द जैसवार
भिवंडी - भिवंडी पावरलूम का मेंचेस्टर माना जाता है ,यहां भारी संख्या में मजदूर सपरिवार रहते हैं परंतु उपचार सुविधा के अभाव के कारण मजदूरों सहित भिवंडी के आम नागरिकों को उपचार के लिए अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ था। इसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए निजी धांगे अस्पताल में हृदय रोग सहित बडी बीमारियों के उपचार की अच्छी तरह सुविधा व्यवस्था की गई है जहां अमरीका से हृदय विशेषज्ञ की शिक्षा ग्रहण करने के बाद डाॅ हम्माद सलीम मोमिन जो भिवंडी निवासी हैं आज से इसी अस्पताल में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
हृदय रोग के उपचार के लिए एक विशेष विभाग का उद्घाटन रविवार के दिन किया गया है। उक्त अवसर पर डॉ अनिल पोतदार हृदय विशेषज्ञ, डॉ जकिया खान हृदय विशेषज्ञ, डॉ धुरेंद्र कटके, उज्ज्वला बर्दापूरकर स्त्री विशेषज्ञ, डॉ मुसैब अहमद ख़ान सीईओ धांगे अस्पताल, डाॅ हम्माद सलीम मोमिन हृदय विशेषज्ञ उपस्थित थे। उक्त प्रकार की जानकारी देते हुए धांगे अस्पताल के सीईओ डॉ मुसैब अहमद ख़ान ने बताया कि इस अस्पताल में छोटी और बड़ी सभी बीमारियों का सुविधा पूर्वक उपचार किया जाएगा ,विशेष रूप से हार्ट, किडनी,कैंसर, न्यूरोलोजी आदि का उपचार किया जाएगा ,हमारा प्रयास यही है कि भिवंडी की जनता का मुंबई की तरह अच्छा और सुविधाजनक उपचार किया जाए ।
हृदय रोग के उपचार के लिए एक विशेष विभाग का उद्घाटन रविवार के दिन किया गया है। उक्त अवसर पर डॉ अनिल पोतदार हृदय विशेषज्ञ, डॉ जकिया खान हृदय विशेषज्ञ, डॉ धुरेंद्र कटके, उज्ज्वला बर्दापूरकर स्त्री विशेषज्ञ, डॉ मुसैब अहमद ख़ान सीईओ धांगे अस्पताल, डाॅ हम्माद सलीम मोमिन हृदय विशेषज्ञ उपस्थित थे। उक्त प्रकार की जानकारी देते हुए धांगे अस्पताल के सीईओ डॉ मुसैब अहमद ख़ान ने बताया कि इस अस्पताल में छोटी और बड़ी सभी बीमारियों का सुविधा पूर्वक उपचार किया जाएगा ,विशेष रूप से हार्ट, किडनी,कैंसर, न्यूरोलोजी आदि का उपचार किया जाएगा ,हमारा प्रयास यही है कि भिवंडी की जनता का मुंबई की तरह अच्छा और सुविधाजनक उपचार किया जाए ।