- शव की अदलाबदली का परिजनों ने लगाया आरोप
दिनेश वर्मा
मुंबई. रविवार को मनपा के सायन अस्पताल में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर शव की अदला बदली का आरोप लगाया है. परिजन इस मामले को लेकर सायन पुलिस स्टेशन भी पहुंच गए.
वडाला के रहने वाले अंकुश सर्वदे (28) एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे. उसे सायन अस्पताल में भर्ती किया गया था. शनिवार-रविवार की रात उसकी मृत्यु हो गई. मृतक की बहन जयश्री सर्वदे ने कहा कि अस्पताल से उन्हें फ़ोन आया कि आपके मरीज की मृत्यु हो गई है. हम सुबह अस्पताल पहुंचे. हमने अस्पताल प्रशासन से निवदेन किया मेरे रिश्तेदार आ रहे हैंं. हम कुछ समय में शव लेकर जाएंगे. जब हम शव लेने गए तो वो शव किसी और का था.हमने जब कर्मचारियों को बताया कि ये मेरे भाई का शव नहीं तो उन्होंने कहा कि शव बदली हो गया है. मुझे यह भी कहा गया कि मेरे भाई का शव किसी अन्य परिवार को गलती से दे दिया गया है और उन्होंने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. मैं काफी परेशान हूं और अब सायन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने के लिए आई हूं. इस संदर्भ में सायन अस्पताल के डीन डॉ. मोहन जोशी ने कहा कि मुझे पता नहीं क्या हुआ है, लेकिन मैं पता कर बताता हूंं. खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.