मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का व्यंग्यात्मक कार्टून ह्वाट्सएप के जरिए साझा करने से नाराज शिवसेना के दो शाखा प्रमुखों ने अपने पांच-छह समर्थकों के साथ सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्थित ठाकुर कांप्लेक्स रहने वाले मदन शर्मा पर शिवसैनिकों ने हमला किया और उनकी जान लेने की कोशिश की। शर्मा की आंख पर गंभीर चोट लगी है। साथ ही उनके पेट और पीठ पर भी काफी चोट आई है।
भातखलकर ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होने कहा कि अब तो शिवसैनिक इतने निचले स्तर पर उतर आए हैं कि मुख्यमंत्री की आलोचना करने पर सेवानिवृत्त जवानों पर भी हमला करने लगे हैं। अगर शिवसेना को लगता है कि इस तरह के गुंडों से डरकर मुंबई और राज्य की जनता चुप बैठ जाएगी तो यह शिवसेना और मुख्यमंत्री का भ्रम है। जनता सत्ता का यह अहंकार समय आने पर उतार देगी। भातखलकर ने कहा कि इस हमले की निदा करते हुए कहा कि इस तरह के हथकंडों से जनता की आवाज नहीं दबाई जा सकती।