टेंपो में लगाई फांसी

hindmatamirror
0

 

Vegetable seller commits suicide by hanging
file photo

मुंबई. दक्षिण मुंबई के जेजे मार्ग इलाके में टेम्पो में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी टेम्पो में लटकते हुए लाश मिली, तो इलाके में सनसनी फैल गयी. जेजे मार्ग पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है.

जेजे मार्ग के डंकन रोड स्थित लोहेरी मेंशन के पास टेंपो पार्क किया गया था. कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा, तो जेजे मार्ग पुलिस को इसकी सूचना दी.

एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज 

 पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि व्यक्ति ने टेंपो के एंगल में रस्सी बांध कर फांसी लगाई थी. पुलिस ने फांसी का फंदा काट कर उसे नीचे उतारा और जेजे अस्पताल में ले गयी. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जेजे मार्ग पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured