लोकल ट्रेन सेवा ना शुरू करने पर मनसे नेता का सवाल, क्या बस की भीड़ से नहीं फैलता है कोरोना?
September 17, 2020
0
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव संदीप देशपांडे ने बेस्ट बस में भीड़ का एक वीडियो ट्वीट करके ठाकरे सरकार से सवाल किया है उन्होंने पुछा है कि बस की भीड़ से कोरोना फैलने का खतरा नहीं है क्या सिर्फ लोकल ट्रेन से कोरोना का खतरा है? संदीप ने कहा अगर लोकल ट्रेन शुरू नहीं हुई तो मनसे स्टाइल में आंदोलन होगा। मनसे ने आरोप लगाया है कि सरकार को लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है । रोजाना लोगों को मुंबई उपनगर से दफ्तर आना होता है। जिसके लिए फ़िलहाल नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात की सुविधाओं की कमी
पश्चिम रेलवे के वसई-विरार, नालासोपारा और मध्य रेलवे के ठाणे और फिर डोंबिवली, अंबरनाथ, कल्याण, बदलापुर, कसारा, कर्जत में रहने वाले नागरिकों को दफ्तरों में पहुंचने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत के साथ दफ्तरों में उपस्थिति बढ़ाई जा रही है लेकिन यात्रा सुविधाओं की कमी के कारण लोगों का दिन का आधा समय बस से जाने और आने में खर्च हो रहा है।
ज्यादातर नागरिको के पास बस से यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि सिर्फ आवश्यक सेवा कर्मियों को स्थानीय यात्रा करने की अनुमति है। एक ओर, प्रशासन ने धीरे-धीरे बेस्ट बसों की संख्या में वृद्धि की है लेकिन लोगों की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ रही है। जब भीड़-भाड़ वाली बस में सफर करना पड़ता है तब वहां सोशल डिस्टन्सिंग का कोई मतलब नहीं रह जाता है। कभी-कभी बस नहीं रुकती है और आपको घंटों इंतजार करना पड़ता है।
Tags