Minister Nitin Raut

नागपुर. अभी आ रही ख़बरों के अनुसार कांग्रेस पालक मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) भी कोरोना संक्रमित (Corona) पाए गए हैं . इस बात का उल्लेख उन्होंने अपने ट्वीट पर भी किय है. इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ मिलने वालों को भी सावधान किया है और कोरोना टेस्ट कराने की सलाह भी दी है और सारे बचाव के कदम लेने को कहा है .