एनसीबी की कार्रवाई जारी
आपको बता दें कि इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान ड्रग्स (Drug) एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को एनसीबी की टीम ने इस मामले में एक बड़े ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. राहिल विश्राम नामके इस ड्रग पैडलर के पास से एनसीबी को तकरीबन 1 किलो ड्रग्स मिली है. इन ड्रग्स की कीमत 3 से 4 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. इसके अलावा एनसीबी की टीम को राहिल के घर से 4.5 लाख रुपये कैश भी मिला है. अभी तक की खबर के मुताबिक राहिल का बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ सीधा लिंक था और वह बॉलीवुड की पार्टियों में आया भी करता था.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने मुंबई के पोवाई में छापा मारा और दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.इनके पास से भी टीम को 500 ग्राम के करीब बड मिली है. एक ग्राम बड की कीमत 6 से 8 हजार के बीच बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बाजार में इस पूरी बड की कीमत करीब 30 से 40 लाख के आसपास है.