केवल 20 रुपए में कंसल्टिंग व दवाई
उल्हासनगर. उल्हासनगर मनपा क्षेत्र स्तरीय राजनीतिक दल टीओके ने उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कालानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहर में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर उल्हासनगर में 4 मोहल्ला क्लीनिक प्रारंभ किए हैं. कालानी चेरिटेबल क्लीनिक के नाम से शुरू किए गए इस क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन टीओके के अध्यक्ष ओमी कालानी ने उल्हासनगर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजू उत्तमानी व पूर्व महापौर पंचम कालानी की मौजूदगी में किया.
टीओके के प्रवक्ता कमलेश निकम, उल्हासनगर मेन्युफेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष पितु राजवानी, समाजसेवी अजित माखीजानी ने बताया कि कैम्प नंबर एक स्थित बस स्टॉप के पीछे, पाइपलाइन मुकुननगर साधु बेला के पास, तीन नंबर ओटी एवं रमाबाई अंबेडकर नगर में गुरुवार 10 सितंबर से कालानी चैरिटेबल क्लीनिक शुरू हो गए हैं. इनमें मरीज मात्र 20 रुपए में क्वालिफाइड डॉक्टर से जांच करवा सकते हैं व यहां आवश्यक दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी. उद्घाटन समारोह में टीओके के नगरसेवक, पदाधिकारी व परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.