तुकाराम मुंढे को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण से भी हटाया गया
September 10, 2020
0
मुंबई. विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे का एक बार फिर तबादला किया गया है. फिलहाल मुंढे की कहीं दूसरी जगह नियुक्ति नहीं की गई है. हाल ही में उन्हें नागपुर मनपा आयुक्त पद से हटा कर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण का सदस्य सचिव बनाया गया था. अब उन्हें इस पद से हटा कर किशोर राजे निंबालकर को इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म महामंडल नागपुर के प्रबंध निदेशक पद पर एम. जे. प्रदीप चंद्र की नियुक्ति की गई है. ई रवींद्रन को संयुक्त बिक्रीकर आयुक्त मुंबई बनाया गया है.
Tags