शरीफ अंसारी
भिवंडी. पडघा पुलिस स्टेशन अंतर्गत गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.उक्त घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका अंतर्गत पडघा पुलिस थाना क्षेत्र में करजोटी गांव के एक 20 वर्षीय युवक आकाश नारायण शेलार की धारदार हथियार से हत्या कर लाश गांव के पास एक खेत में पड़ी बरामद हुई है. मृतक युवक खडवली स्थित महाविद्यालय की चौदहवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. घटना की खबर मिलने के बाद मृतक युवक के पिता नारायण शेलार ने पड़घा पुलिस को सूचना दी.
सूत्रों के अनुसार युवक की हत्या अज्ञात हत्यारों द्वारा अज्ञात कारणों से धारदार हथियार से की गई है. हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस लाश का पंचनामा करके पड़घा पुलिस अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पी जे चौधरी कर रहे हैं.