- 2 पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद
- क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
मुंबई. क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कार भी जब्त किया है. वे मुंबई में अवैध हथियार किस इरादे से लेकर आ रहे थे? उनका मुंबई में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे तो नहीं था. पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है.
क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनीषा श्रीधनकर को गुप्त सूचना मिली थी कि मुलुंड (पूर्व) के नवघर स्थित एरोली टोल नाका के पास अवैध हथियार के साथ 3 लोग आने वाले हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) मिलिंद भारंबे, पुलिस उपायुक्त नंदकुमार ठाकुर और क्राइम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनीष श्रीधनकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष मस्तुद और उप निरीक्षक संजय सुर्वे की टीम ने ट्रैप लगाकर एरोली टोल नाका के पास कार में आए 3 संदिग्धों को पकड़ा. उनकी तलाशी ली गयी, तो उनके पास से 2 पिस्तौल और 4 जीवित कारतूस बरामद हुआ. उनकी पहचान सोलापुर के रहने वाले उदय जाधव, कर्जत के अभिजीत मोरे और खेड के रहने वाले महेश पडवल के रूप में हुई है.