मुंबई में 7 डीसीपी का तबादला

hindmata mirror
0

 

Madhya Pradesh: 17 IAS officers transferred including collectors of seven districts

मुंबई. मुंबई में पुलिस डीसीपी सर्व त्रिपाठी, शाहजी उमाप और नंदकुमार ठाकुर समेत 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. परिमंडल-4 के पुलिस डीसीपी त्रिपाठी को प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट और परिमंडल-6 के पुलिस डीसीपी शशीकुमार मीना को परिमंडल-1 के पुलिस डीसीपी के पद पर भेजा गया है. 

सौरभ त्रिपाठी की जगह विजय पाटिल और मीना की जगह कृष्ण कुमार उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गयी है. पुलिस डीसीपी रैंक के 11 अधिकारियों की मुंबई में विभिन्न विभागों में नियुक्ति की गयी है, तो सात अधिकारियों का तबादला किया गया है. परिमंडल-10 के पुलिस डीसीपी के पद पर एमसीवी महेश रेड्डी और ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी के पद पर योगेश कुमार गुप्ता की नियुक्ति की गयी है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured