महाराष्ट्र पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को हुआ Corona, ट्वीट करके दी जानकारी

hindmata mirror
0




मुंबईः सियासत के बीच corona कुंडली मारकर बैठ गया है. राजनेता एक के बाद एक इस वायरस संक्रमित हो रहे हैं और यह सिलसिला अभी थमा नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी महामारी को लेकर चेतावनी दी है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. Corona से संक्रमित होने वाले राजनेताओं की सूची में महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस का नाम भी जुड़ गया है. 



सेल्फ आइसोलेशन में गए पूर्व सीएम
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना टेस्ट कराया था. इस पर शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

इसके बाद पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है. देवेंद्र फडणवीस बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा का चुनाव प्रभार भी देख रहे हैं. 


ट्वीट करके दी जानकारी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं.' उन्होंने आगे लिखा,



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured