कल्याण में युवक की दर्दनाक हत्या, आरोपी गिरफ्तार

hindmata mirror
0


सी वी निर्मल

कल्याण : कल्याण पश्चिम के मिलिंद नगर गौरीपाड़ा में सुजीत भगवान पाटिल की दर्दनाक हत्या की गई है। मौके वारदात पर कल्याण के एसीपी पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात कर रहे है। यह हत्या साम के 6 बजे के दरम्यान की गई है। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों की माने तो आरोपी इससे पहले भी अनेकों आपराधिक घटनाओं में लिप्त है। 


बता दे कि कल्याण पश्चिम के खड़कपाड़ा पुलिस थाने हद में आने वाले योगी घाम परिसर के मिलिन्दनगर में दो दिन पहले  मामूली विवाद हुआ था जिसके चलते आज साम 6 बजे के दरम्यान आरोपी किरण संतोष बरन  ने धारदार कोयते से हमला कर सुजीत पाटिल को मौत के घाट उतार दिया और मौके वारदात से फरार हो गया जिसे खड़कपाड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक की बॉडी को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured