सी.वी.निर्मल
पश्चिम के एक हाईफाई बिल्डिंग स्प्रिंग प्लाजा की 17 वीं मंजिल इमारत से गिरकर 16 वर्षीय प्रथमेश गोले नामक युवक की मौत हो गई है। प्रथमेश पहले अमेरिका में 10 वीं तक पढ़ाई किया था लॉक डाउन के चलते 4 महीनों से कल्याण में ही पूरा परिवार रहने लगा था .
मृतक युवक 11 वीं की पढ़ाई करने की तैयारी अब कल्याण से ही सुरु किया था जिसका ऑनलाइन पठाई भी चल रही थी साम 6 बजे के दरम्यान अचानक बिल्डिंग की 17 वीं मंजीत से कैसे गिरा अभी तक इस विषय मे किसी को जानकारी नही मिल सकी खड़कपाड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है सुसाइड या कुछ और यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा ।
इस घटना की जानकारी खड़कपाड़ा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक पवार ने दी है।