ओबरा सीट से लोजपा उम्मीदवार डॉ. प्रकाश चंद्रा ने अमीषा पटेल को अपना प्रचार करने के लिए बुलाया था। लेकिन, शाम होते ही जब अमीषा मुंबई लौटने की बात कहने लगीं, तो डॉ. प्रकाश ने उन्हें गांव में ही अकेले छोड़ देने की धमकी दी। अमीषा का आरोप है कि शाम को उन्हें मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन डॉ. चंद्रा ने उनसे जबरदस्ती प्रचार करवाया। वहां मेरा रेप भी हो सकता था।
बुधवार सुबह से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने बिहार की ओबरा विधानसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार डॉ. प्रकाश चंद्रा पर ब्लैकमेल और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अमीषा ने बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि जो ऑडियो सुबह से वायरल हो रहा था, वो उन्हीं का है।
अमीषा ने ऑडियो में क्या कहा?
- 'चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ थी, जो पागलों की तरह गाड़ी को ठोक रही थी। प्रकाश चंद्रा ने मुझे गाड़ी से उतरकर भीड़ के बीच जाने के लिए कहा, जहां भीड़ कपड़े उछालने के लिए तैयार थी। वहां मेरा रेप भी हो सकता था।'
- 'मुझे शाम को मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन प्रकाश चंद्रा ने मुझसे जबरन चुनाव प्रचार कराया। जब मैंने जाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हें इसी गांव में अकेला छोड़कर चले जाएंगे।'
जो मेरा साथ ऐसा कर सकता है, वो जीतने के बाद बाकियों के साथ कैसा करेगा
अमीषा का कहना है, ‘‘26 अक्टूबर को मेरा बिहार आने का अनुभव बेहद बुरा रहा है। जो व्यक्ति चुनाव जीतने से पहले मेरी जैसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर सकता है, तो वो चुनाव जीतने के बाद जनता के साथ कैसा व्यवहार करेंगे। प्रकाश चंद्रा झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं।’’
अमीषा ने बताया कि बड़ी मुश्किल से मैं अपने स्टाफ के साथ मुंबई पहुंची हूं। इसके बाद मैंने मीडिया को यह पूरा मामला बताया। प्रकाश चंद्रा के स्टाफ ने आज (बुधवार) दिनभर मुझे और मेरे स्टाफ को फोन किया।
अमीषा ने कहा- मैंने वही कहा जो सच है
पप्पू यादव के साथ साठगांठ होने की बात पर अमीषा ने कहा, ‘‘मैं केवल वही कह रही हूं जो सच है। जब आदमी गलती होता है तो फिर वह कुछ भी बोलता है। प्रकाश चंद्र ऐसा ही कर रहे हैं।’’ 10 लाख रुपए लेकर बयान बदलने की बात पर अमीषा ने कहा कि अगर ऐसा है तो उन्हें इस बात के सबूत देने चाहिए।
अमीषा ने कहा, ‘‘प्रकाश चंद्र के स्टाफ ने पिछली रात 20 कॉल्स किए हैं, मुझे ब्लैकमेल करने के लिए। मैंने अपने स्टाफ से कहा कि प्रकाश चंद्र और उसके स्टाफ के फोन नंबर ब्लॉक कर दें। हालांकि, उनके लोग अभी भी मेरे स्टाफ को फोन करके यह दबाव बना रहे हैं कि अमीषा मैम से बोलिए कि प्रकाश जी के लिए अच्छी बातें कह दें।’’