सी.वी. निर्मल
कल्याण:आज के इस तकनीकी युग में इंटरनेट पर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।हालांकि आरबीआई एवं बैंक इस संबंध में टीवी विज्ञापन और अन्य माध्यमों से जनता से अपील करते रहते हैं कि अपने बैंक से जुड़े जरूरी पिनकोड या अकाउंट नंबर किसी को न दे।लेकिन फिर भी भोलेभाले लोग जालसाज़ और धोखेबाज़ों की चिकनी चुपड़ी बातों में फस जाते हैं।ऐसा ही एक ताज़ा मामला डोंबिवली से सामने आया है।जहां आईसीआईसीआई बैंक का मैनेजर बताकर एक महिला से 10 लाख की ठगी हुई है।इस मामले में मानपाड़ा पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करदी है।डोंबिवली पूर्व के मिलापनगर में रहने वाली 68 वर्षीय अनघा दिवेकर नामक महिला ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार खुद को आईसीआईसीआई बैंक का मैनेजर बताकर एक अज्ञात व्यक्ति ने अकाउंटल गेरेँटर प्रोसेस के बहाने महिला के बैंक खाते से 10 लाख 84 हज़ार 700 रुपये धोखे से निकाल लिए।जब महिला को इस बात का पता चला कि उसके साथ बड़ी धोखाधड़ी हुआ तब उसने मानपाड़ा पुलिस से शिकायत की।पुलिस उस ऑनलाइन फ्रॉड की तलाश में जुट गई है।