बेंगलुरू के ड्रग्स केस के सिलसिले में मुंबई में विवेक ओबेरॉय के घर पर पुलिस ने ली तलाशी

hindmatamirror
0

 


सैंडल वुड ड्रग केस  में अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित घर पर सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने  छापेमारी की है. दरअसल  बताया जा रहा है कि इस मामले के आरोपी आदित्य अल्वा फरार हैं. वह विवेक ओबेरॉय के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं सीसीबी को जानकारी मिली है कि आदित्य विवेक ओबेरॉय घर में  छुपे हुए हैं जिसके बाद सीसीबी ने विवेक ओबेरॉय के घर छापा मारा है. बेंगलुरु के पुलिस अधिकारी संदीप पाटिल ने बताया कि आदित्य अल्वा फरार है. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार है. हमें जानकारी मिली थी कि वह उनके घर हैं. ऐसे में कोर्ट वारंट लिया गया औऱ मुंबई की सीसीबी टीम उनके घर पहुंच गई.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured