- अर्नाला पुलिस के मुताबिक, दोनों की गाड़ियों के बीच साइड की टक्कर हुई थी, जिसके बाद यह विवाद इस स्तर तक पहुंचा
बुधवार शाम को विरार में एक 50 वर्षीय महिला बाइकर और ऑटोरिक्शा चालक के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। मामला इस कदर बढ़ा कि महिला बाइकर ने ऑटो ड्राइवर के पेट में कृपाण घोंप दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल 35 वर्षीया ऑटो ड्राइवर का मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
विरार पुलिस ने ऑटो ड्राइवर दुर्गेश पाटिल की शिकायत पर मंजीत कौर नाम की एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला पहले ड्राइवर के साथ बहस करती हुई औ फिर उसे थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही है। इसके जवाब में ड्राइवर भी महिला पर हाथ छोड़ देता है और नाराज होकर महिला कृपाण से उसके पेट में हमला कर देती हैं।
अर्नाला पुलिस के मुताबिक, दोनों की गाड़ियों के बीच साइड की टक्कर हुई थी, जिसके बाद यह विवाद इस स्तर तक पहुंचा।
ऑटो ड्राइवर ने दर्ज करवाया केस
वारदात के बाद ऑटो ड्राइवर अर्नाला पुलिस स्टेशन पहुंचा और महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (स्वेच्छा से किसी खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।