दिनेश वर्मा
नवी मुंबई के वाशी सरकारी हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की है। आरोपियों ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों और नर्सों पर भी हमला किया। हॉस्पिटल की ओर से दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करते हए वाशी पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार तड़के 3 बजे के आसपास हुई इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, जुहू गांव के रहने वाले एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजन नाराज हो गए और हॉस्पिटल में हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे।
उन्होंने हॉस्पिटल में रखे कई कम्प्यूटर तोड़ डाले। यही नहीं दो डॉक्टरों संग हाथापाई भी हुई है। जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली वाशी थाने से एक टीम हॉस्पिटल पहुंची और चार लोगों को तोड़फोड़ करते हुए मौके से गिरफ्तार किया है।