अजब गजब उल्हासनगर: भाजपा के सदस्य ने भरा शिवसेना की ओर से नामांकन

hindmata mirror
0
भाजपा के सदस्य ने भरा शिवसेना की ओर से नामांकन

  • उल्हासनगर मनपा स्थायी समिति सभापति चुनाव

उल्हासनगर. भाजपा के एक सदस्य द्वारा शिवसेना के समर्थन से स्थायी समिति के सभापति पद का नामांकन भरे जाने से उल्हासनगर मनपा स्थायी समिति सभापति का चुनाव में अब रोचक बन गया है. 29 अक्टूबर को चुनाव है. भाजपा को स्थायी समिति में स्पष्ट बहुमत है. लेकिन भाजपा में अब फूट नजर आ रही है. सभापति पद के लिए शिवसेना के सहयोग से भाजपा के विजय पाटिल तथा भाजपा की ओर से भाजपा की जया प्रकाश माखीजा व राजू जग्यासी ने नामांकन भरा है. वहीं मनपा की 4 प्रभाग समिति में से 2 के लिए एक-एक उम्मीदवार का ही नाम आने से 2 प्रभाग समिति का चुनाव निर्विरोध हो गया है.  दो प्रभाग का चयन अब गुरुवार को होगा. 

मनपा की स्थायी समिति में कुल 16 सदस्य हैं, इनमें भाजपा 9 सदस्यों हैं यह सबसे बड़ा दल है. सोमवार को 4 प्रभाग समिति के सभपति पद के लिए भी नामांकन भरे गए. इनमें प्रभाग क्रमांक 2 से भाजपा की शुभांगिनी निकम व प्रभाग 4 से कांग्रेस की अंजली सालवे निर्विरोध चुन ली गई. वहीं प्रभाग 1 से शिवसेना की सुरेखा आव्हाड, भाजपा की  जयश्री पाटिल तथा प्रभाग 3 से शिवसेना की संगीता सपकाले व भाजपा की ज्योति भठीजा ने पर्चा भरा है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured