महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल:राज्यपाल और राज ठाकरे के बीच राजभवन में हुई मुलाकात, मनसे के प्रयासों से मुंबई में बिजली का बिल कम करवाने की दी जानकारी

hindmata mirror
0

 

मनसे प्रमुख ने अपने बेटे अमित ठाकरे और मनसे के कुछ पदाधिकारियों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच गुरुवार को राजभवन में मुलाकात हुई। मनसे प्रमुख ने अपनी पार्टी के प्रयास से मुंबई में बिजली का बिल कम करवाने की जानकारी राज्यपाल कू दी है। इसके अलावा मंदिर जल्द खोलने, बेमौसमी बारिश से बेहाल किसानों को राहत देने संबंधित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच तकरीबन आधे घंटे यह बातचीत हुई है। उनके साथ बेटे अमित ठाकरे और मनसे का एक प्रतिनिधि मंडल भी था।

बिजली का बिल कम करवाने की जानकारी राज्यपाल को दी
राज्यपाल से मुलाकात कर राजभवन से बाहर निकले राज ठाकरे ने कहा,'बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर मेरे(मनसे) प्रतिनिधियों ने अडानी और बेस्ट के अधिकारियों से मुलाकात की थी। कंपनियां मुंबई में बिजली के बिल के कम करने को तैयार हो गईं हैं। हमने राज्यपाल को इसकी जानकारी दे दी है और वे जल्द सीएम को इसकी जानकारी दे देंगे और इस संबंध में उचित निर्णय लेंगे।'

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने आगे कहा,'महाराष्ट्र में बहुत सारे मुद्दे हैं, सवालों की कोई कमी नहीं है, सरकार को जवाब देना है, मैं शरद पवार से मिलूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो सही समय आने पर मैं मुख्यमंत्री से भी मिलूंगा।'

राज्यपाल और राज ठाकरे दोनों कर चुके हैं मंदिर खोलने की वकालत

बता दें कि मंदिर खोलने को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। इस पत्र में शिवसेना को हिंदुत्व की याद दिलाई गई थी। इसे लेकर विवाद पैदा हो गया था। मनसे प्रमुख भी राज्य में मंदिर खोलने की मांग कर चुके हैं। मुलाकात के बाद संभव है कि मनसे प्रमुख की ओर से कोई बयान सामने आए।

लॉकडाउन के बीच इन मुद्दों को भी उठा चुके हैं राज ठाकरे

राज ठाकरे इससे पहले मुंबई के डब्बे वाले, त्रयंबकेश्वर के पुजारी, सीनियर सिटीजन, कोली महिला, डॉक्टरों की समस्याओं, महिला बचत गुट सहित कई मुद्दों को लॉकडाउन के बीच उठाते रहे हैं। माना जा रहा है कि इन मुद्दों पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई है।

लाइब्रेरी शुरू करने को लेकर राज ठाकरे ने सीधे संबंधित विभाग के मंत्री को फोन कर समस्या का समाधान करने की मांग की थी। लॉकडाउन में जिम चालक और बिजनेसमैन द्वारा राज ठाकरे से मुलाकात करने के बाद राज ठाकरे ने उनसे कहा था की जिम शुरू करे, आगे मैं देखता हूं। इसके बाद धीरे-धीरे राज्य भर में जिम शुरू किया गया। राज्य में मंदिर खोलने को लेकर भी राज ठाकरे ने पहल की थी। इसलिए अब राज ठाकरे के राज्यपाल से मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured