स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव

hindmata mirror
0

 

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने कहा- जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अपील है कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच कराएं। -फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- घोषणा करते समय शब्दों को ढूंढना मेरे लिए कठिन है; इसलिए यहां मैं आसान शब्दों में कह रही हूं- मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अपील है कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच कराएं।

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 79 लाख 90 हजार 643 केस आ चुके हैं। आज यह आंकड़ा 80 लाख के पार जाना तय है। एक्टिव केस भी 6 लाख 11 हजार हैं, जो 6 लाख से नीचे जा सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को 43 हजार 34 केस आए, 58 हजार 428 मरीज ठीक हुए और 517 की मौत हो गई। अब तक 72 लाख 57 हजार 444 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 1 लाख 20 हजार 61 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured