IPL में सट्टा लगाते पांच लोग गिरफ्तार

hindmata mirror
0

 


arrest

पणजी. पुलिस(Police) ने आईपीएल (IPL) में सट्टेबाजी का रैकेट चलाने के आरोप में उत्तर गोवा जिले के कलंगुटे बीच के नजदीक स्थित एक होटल से पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कलंगुटे पुलिस ने शनिवार को होटल में छापा मारा और पांच लोगों को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच में सट्टा लगाते गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मनोज थड़ानी (39), बंटी डांगी(32), चिंटू (32) के तौर पर की गई है।

ये सभी मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। इनके अलावा मुंबई निवासी रूपेश सिंह (41) और नेपाल निवासी जगदीश नेपाली (47)को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि कलंगुटे पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने का यह तीसरा मामला दर्ज किया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured