मुंबई. बिहार विधानसभा चुनाव में एनसीपी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए हर तरह का जुगाड़ लगा रही है. कैबिनेट मंत्री जीतेन्द्र आह्वाड ने बिहार के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार से एक सीक्रेट मीटिंग की है. सूत्रों के मुताबिक आह्वाड ने बिहार चुनाव के मद्देनजर कन्हैया से बात की है. बिहार में तारिक अनवर के पार्टी छोड़ देने के बाद एनसीपी को एक दमदार नेता की तलाश है. ऐसे में उन्हें लग रहा है कि कन्हैया कुमार उनके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
कन्हैया शुरू से बीजेपी सरकार का विरोध करते रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 150 से ज्यादा उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान किया है. पिछले साल कन्हैया कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी गिरिराज सिंह के खिलाफ बेगूसराय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में गिरिराज ने उन्हें 4 लाख से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया था.