करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने गोवा में फैलाई गंदगी, जारी हुआ नोटिस
October 28, 2020
0
Tags
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर काफी समय से किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं।
अब करण के धर्मा प्रोडक्शन को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि वह गोवा के एक गांव में शूटिंग करने के बाद वहां गंदगी ऐसे ही छोड़कर चले गए। इस वीडियो में साफ तौर पर गंदगी का भंडार देखा जा सकता है।
अब इस वजह से उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
दरअसल, हाल ही में गोवा के गांव नेरूल में शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म की शूटिंग खत्म की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार टीम ने यहां PPE किट्स, सैनिटरी नैपकिन, प्लास्टिक और बायोमेडिकल सहित कचरे का बड़ा भंडार छोड़ दिया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही यहां का वीडियो वायरल कर दिया।
अब एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ESG) ने धर्मा प्रोडक्शन हाउस को कारण बताओ नोटिस भेजा है।
इस मामला पर ESG ने नोटिस तब भेजा जब गोवा की विरासत को बचाने वाले एक सामाजिक आंदोलन लोखानचो एकवोट गोवा ने इस पर शिकायत करवाई।
अब उनके प्रवक्ता फ्लाइन रेमेडियोज का कहना है कि वह धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख करेंगे।
वहीं, लोखानचो ने चेतावनी दी है कि अगर इसके लिए उनसे माफी नहीं मांगी जाती तो वह इस कचरे को करण जौहर के घर और उनके दफ्तर भेज देंगे।
अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी करण की टीम के इस बर्ताव को गलत बताया है।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री न सिर्फ देश के नैतिक मूल्यों और संस्कृति के लिए एक वायरस है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह और विनाशकारी बन गई है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस तथाकथित बड़े प्रोडक्शन हाउस के घृणित और गैर जिम्मेदाराना रवैये पर ध्यान दीजिए।'
वैसे, जहां एक धर्मा प्रोडक्शन के इस बर्ताव के चलते करण जौहर को चारों ओर से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। वहीं, दूसरी ओर फिलहाल इस मामले पर उनकी ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।