शुरुआती जानकारी में सामने आया कि बस के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से हादसा हुआ है।
- बस के सीधे नीचे गिरने की वजह से हादसे में बस ड्राइवर, क्लीनर और 3 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
- बस में करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे, बुलढाणा जिले से सूरत जा रही थी यह बस
महाराष्ट्र के नंदुरबार में बुधवार तड़के बस पलटकर 40 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 लोग जख्मी हुए हैं। यह बस मलकापुर (बुलढाणा) से सूरत जा रही थी। घायलों को नंदुरबार के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
नंदुरबार के एसपी महेंद्र पंडित ने बताया कि बस में करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे। बस विसारवाडी के पास कोदईबारी घाट पहुंची थी तभी अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
खाई में सीधे गिरने के कारण बस के अगले हिस्से में बैठे 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
बस के सीधे नीचे गिरने की वजह से ड्राइवर, क्लीनर और तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर नंदुरबार फायर विभाग और पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा रही है।