देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज अचानक बड़ी मुसीबत आ गई। दरअसल, हफ्ते के पहले कामकाजी दिन ही शहर में बिजली सप्लाई करने वाली टाटा इनकमिंग की इलेक्ट्रिक आपूर्ति ठप हो गई। इसके शहर के कई इलाके अंधेरे में डूब गए और उपनगरीय रेल सेवा भी प्रभावित हुई। इस बीच शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियां टाटा और अडाणी ने कहा है कि वह शहर में बिजली की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं और जल्द ही शहर में हालात सामान्य हो जाएंगे।
जानिए कहां-कहां थम गई मुंबई
-शहर की जान कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में लोकल ट्रेन पूरी तरह रुक गई है। यहां पर यात्री सुबह 10 बजे से ही फंसे हुए हैं।
-बॉम्बे हाई कोर्ट में भी बिजली कटने का असर पड़ा है और यहां सुनवाई प्रभावित हुई है।
-शहर की जान कही जाने वाली उपनगरीय रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में लोकल ट्रेन पूरी तरह रुक गई है। यहां पर यात्री सुबह 10 बजे से ही फंसे हुए हैं।
-बॉम्बे हाई कोर्ट में भी बिजली कटने का असर पड़ा है और यहां सुनवाई प्रभावित हुई है।
-BMC ने कहा कि बिजली सप्लाई शुरू होने में कम से कम 45 मिनट से 1 घंटे का वक्त लगेगा।
-साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ मुंबई में कहीं भी बिजली नहीं आ रही है। यहां तक कि ठाणे और नवी मुंबई तक में इसका असर देखा जा रहा है। यहां भी कई इलाकों में बिजली नहीं आ रही है।
-साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ मुंबई में कहीं भी बिजली नहीं आ रही है। यहां तक कि ठाणे और नवी मुंबई तक में इसका असर देखा जा रहा है। यहां भी कई इलाकों में बिजली नहीं आ रही है।
-इस बीच, ठाणे के कुछ हिस्सों में बिजली सेवा बहाल कर दी गई है। बता दें कि इस पूरे इलाके में भी अचानक बिजली कट गई थी।
-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एनएसई में कामकाज में नहीं आई है कोई बाधा। बीएसई ने बताया कि आज सुबह मझगांव शिपबिल्डर्स के लिए लिस्टिंग सेरेमनी सफलतापूर्वक पूरी हुई।
-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और एनएसई में कामकाज में नहीं आई है कोई बाधा। बीएसई ने बताया कि आज सुबह मझगांव शिपबिल्डर्स के लिए लिस्टिंग सेरेमनी सफलतापूर्वक पूरी हुई।